नगांव, 07 सितम्बर (संवाद 365)। नगांव जिला के जुरिया थाना क्षेत्र के दो नंबर बरौली माली में एक बच्चे की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया।
मिली जानकारी के अनुसार जल आपूर्ति योजना के निर्माण स्थल पर बोरिंग के लिए खोदे गए गड्ढे में 8 साल की बच्चे महबूब इस्लाम का शव बरामद किए जाने के बाद स्थानीय लोगों ने निर्माण स्थल पर जमकर हंगामा करते हुए श्रमिकों को एक कमरे में बंद कर दिया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार महेंद्र जैन की लापरवाही की वजह से बच्चे की मौत हुई है।
पेयजल योजना के निर्माण में सुरक्षा नियमों की अनदेखी के कारण यह घटना घटने का आरोप लगाया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने स्थिति को नियंत्रित कर 11 श्रमिकों को बंद कोठरी से बाहर निकाला।
वहीं बच्चे के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।