कछार, 25 अक्टूबर (संवाद 365)। कछार जिला मुख्यालय शहर सिलचर में सोमवार को युवा कांग्रेस ने देश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों के विरोध में सिलचर क्लब रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर धरना कार्यक्रम का आयोजन किया।
युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने धरना कार्यक्रम में वर्तमान सरकार की भूमिका को लेकर तरह-तरह के सवाल खड़े किए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत असम सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने जमकर नारेबाजी की।
इस अवसर पर बोलते हुए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा ने अच्छे दिन का नारा देते हुए विभिन्न आश्वासनों के साथ केंद्र और राज्य में सत्ता पर काबिज हो गयी। लेकिन, इसकी कीमत आज प्रदेश समेत पूरे देश को चुकानी पड़ रही है।
ऐसे में कछार जिला युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ धरना कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर महीने भर चलने वाले कर्जा मेले का भी शुभारंभ किया। युवा कांग्रेस ने पेट्रोल पंप पर आने वाले विभिन्न पुलिस कर्मियों सहित बाइक और ऑटो चालकों को कर्ज (लोन) के जरिए डीजल और पेट्रोल दिया।
संगठन के पदाधिकारियों ने उम्मीद जताई कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में आम जनता इस कर्ज मेले को ध्यान में रखते हुए भाजपा सरकार को करारा जवाब देगी।