जोराबाट, संवाद 365, 23 मार्च: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जोराबाट उन्नयन समिति द्वारा शहीद दिवस के मौके पर गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम के सहयोग से जोराबाट स्थित श्री श्री भद्र कालेश्वरी मंदिर प्रांगण में आठवां वर्ष भी रक्तदान शिविर लगाया गया। इस रक्तदान शिविर मे जोराबाट पुलिस आउटपोस्ट प्रभारी पार्थ प्रतिम गोगोई ने सबसे पहले शहीदों को श्रद्धांजलि दिए । उसके बाद एक के बाद एक वहां मौजूद सभी लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। आउटपोस्ट प्रभारी सबसे पहले रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। हर व्यक्ति को रक्त दान करना चाहिए। एक व्यक्ति के रक्तदान से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। ज्ञात हो कि आज ही के दिन 1931 में भारत के सबक्रान्तिकारी देशभक्त सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी पर चढ़ाया गया था। इन वीरों को नमन और श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए ही शहीद दिवस के मौके पर हर वर्ष जोराबाट उन्नयन समिति पिछले 8 वर्षों से मनाता आ रहा है। इस रक्तदान शिविर में जोराबाट उन्नयन समिति के सभापति मुक्तानंद दास व कार्यकारिणी सभापति तरसेम सिंह के अलावा उन्नयन समिति के अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस रक्तदान शिविर में आर एस एस शाखा जोराबाट ने काफी सहयोग किया।
शहीद दिवस के अवसर पर जोराबाट में रक्तदान शिविर
Sangbad 365
|