गुवाहाटी , 30 दिसम्बर (संवाद 365)। गुवाहाटी के विभिन्न इलाकों में ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान बीती रात कुल 71 लोगों को नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए पाया गया। जिसके चलते सभी के ड्राइविंग लाइसेंस को विभाग ने रद्द कर दिया है।
गुवाहाटी पुलिस द्वारा गुरुवार को जारी सूचना के आधार पर बुधवार की रात ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान 71 लोगों को शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पाया गया। सभी लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द कर दिया गया है। साथ ही सभी से दस-दस हजार रुपए जुर्माना भी वसूला गया है। बीते कुछ दिनों में गुवाहाटी पुलिस शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 599 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर चुकी है।
ज्ञात हो कि हाल में ही असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा था कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों के खिलाफ कानून के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद से ही शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के विरूद्ध प्रशासन सख्ती बरत रहा है। खास कर क्रिसमस और नव वर्ष पर इस तरह का अभियान जोरशोर से चलाने का विभाग ने निर्णय लिया है।