किशोर मिश्रा
कोकराझार , 08 जनवरी (संवाद.) 365)। कोकराझार जिला के सापकाटा थानांतर्गत दो नंबर पलाशगुड़ी गांव में पुलिस और एक गैर सरकारी संगठन नेशनल क्राइम रिचार्ज इंटेलिजेंट (एनसीआरई) ने शनिवर की दोपहर को छापा मारकर राज्य के बाहर से अवैध रूप से असम में लायी गयी उन्नत नस्ल की चार गायों को जब्त किया है।
पुलिस और एनसीआरई को सूचना मिली थी कि अंदरूनी इलाकों में अवैध तरीके से मवेशियों की आपूर्ति की जाती है। पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस और एनसीआरई ने आज दोपहर एक बजे दो नंबर पलाशगुड़ी में छापा मारकर चार गायों को जब्त किया। हालांकि, मवेशियों को लाने वाले मौके से फरार होने में सफल रहे।
फिलहाल मवेशियों को सापकाटा थाने में रखा गया है। ज्ञात हो कि राज्य के बाहर से अवैध रूप से गायों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए कठोर निर्देश जारी किये गये हैं। बावजूद पशु तस्कर कानून का परवाह किए बिना गुप्त मार्गों से बाहरी राज्य से पश्चिम बंगाल की सीमा पार कर असम में प्रवेश कर रहे हैं। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन पैनी नजर रखे हुए है।