अमीनूर रहमान/ प्रीति पारीक
शिवसागर , 25 जनवर (संवाद 365)। राज्य के अन्य हिस्सों की तरह शिवसागर जिला पुलिस एवं प्रशासन 73वां गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर व्यापक तैयारी कर रही है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शिवसागर के ऐतिहासिक बोर्डिंग खेल मैदान में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में शिवसागर जिला उपायुक्त मेघ निधि दहाल झंडा फहराएंगी।
बोर्डिंग खेल मैदान में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जाएगा। कोरोना के दोनों टीका लेने वाले सिर्फ 500 लोग ही गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा ले पाएंगे। कोरोना महामारी की वजह से विद्यार्थी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में इस बार हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं।
मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक राकेश रोशन सहित शिवसागर जिला के अन्य कई पुलिस अधिकारियों ने बोर्डिंग खेल मैदान का दौरा कर गणतंत्र दिवस की तैयारियों का जायजा लिया। वहीं पूरे जिला में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों की टीम भी परेड की तैयारी कर रही है।