गुवाहाटी , 31 जनवरी (संवाद 365)। ब्रह्मपुत्र नद में फिर से यंत्र चलित नावो का परिचालन आरंभ हो गया है। इसकी जानकारी इनलैंड वॉटर ट्रांसपोर्ट की ओर से दी गई है।
ब्रह्मपुत्र नद में यंत्र चलित नाव को फिर से चलाने के लिए 10 नाव को पूरी तरह अत्याधुनिक तरीके से तैयार किया गया है। जिसमें काफी अत्याधुनिक मरीन इंजन को लगाया गया है। चालक अपनी इच्छा अनुसार नाव को नदी नियंत्रित कर पाएंगे। वहीं नाव के सभी यात्रियों को यात्रा के दौरान लाइफ जैकेट लाइव वॉट आदि मुहैया कराना पड़ेगा।
नाव कितने यात्रियों को ले जाएगी उसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। गुवाहाटी और उत्तर गुवाहाटी के तीन फेरी घाट पर भी यंत्र चलित नावों का परिचालन जल्द शुरू किया जाएगा।
ज्ञात हो कि पांच सितम्बर, 2018 को गुवाहाटी स्थित ब्रह्मपुत्र नद में यात्रियों को लेकर जा रही एक यंत्र चालित नाम दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी, जिसके बाद से राज्य सरकार ने ब्रह्मपुत्र नद में यंत्र चालित नावों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दिया था।