मोरीगांव , 06 फरवरी (संवाद 365)। मोरीगांव जिला के पोबितरा अभयारण्य के जलाशयों में गणना के दौरान कुल 56 प्रजाति के ,8188 जलचर पक्षी पाए गये हैं।
जलचर पक्षियों की गणना का काम वन विभाग और अरण्य नामक संगठन ने मिलकर शुरू किया था। सुबह 06:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक छह अलग-अलग टीमों ने जलचर पक्षियों की गणना की।
पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष जलचर पक्षियों की संख्या में कमी देखी गयी है। माना जा रहा है कि अभयारण्य के जलाशयों में इस बार ठंड की वजह से पिछले वर्ष की तुलना में पानी काफी कम है। वही काफी पक्षी अपने-अपने स्थायी ठिकाने की ओर लौट हैं।
वन विभाग ने बताया है कि जलचर पक्षियों की गणना इस बार पिछले वर्ष की तुलना में काफी देरी से की गयी है। जिसकी वजह से पिछले वर्ष की तुलना इस वर्ष जलचर पक्षियों की संख्या काफी कम दर्ज की गई है।