गुवाहाटी, 13 फरवरी (संवाद 365)। राज्य में गौ सुरक्षा कानून लागू किए जाने के बाद भी अवैध तरीके से पशु की तस्करी जारी है । इसी कड़ी में गुवाहाटी का बाहरी इलाका सोनापुर थाना क्षेत्र के असम मेघालय के सीमावर्ती इलाका आपरीकोला विलेज डिफेंस पार्टी ने मवेशी से लदा दो वाहन को रोककर पुलिस को सौंप दिया। बोलेरो पिकप (एएस 21सी 5728 और एएस 01एलसी 2017 में अवैध तरीके से 14 मवेशी की तस्करी की जा रही थी। हगरापारा 15 माईल बर्नीहाट विलेज डिफेंस पार्टी के सभापति रिंकू दास ने बताया कि रविवार तड़के सुबह आपरीकोला विलेज डिफेंस पार्टी ने मवेशी से चार वाहनों को रोका।
दो वाहन चालक मौके से वाहन सहित फरार होने में सफल रहा । मवेशी से लदा दो वाहन को विलेज डिफेंस पार्टी की मदद से पुलिस ने जब्त कर लिया। जबकि अंधेरे का फायदा उठाते हुए दोनों वाहन चालक मौके से फरार होने में सफल रहे। दोनों वाहनों में अवैध तरीके से 14 पशुओं की तस्करी की जा रही थी। सभी मवेशियों को बर्नीहाट स्थित नंरीम बाजार ले जाया जा रहा था । जब्त किए गए सभी पशु को मेघालय के रास्ते बांग्लादेश भेजा जाता है। वही असम मेघालय सीमावर्ती इलाके बर्नीहाट में एक अवैध नया पशु बाजार बनाया गया है। जहां भारत के अन्य राज्यों से कंटेनर ट्रक आदि में भरकर पशुओं को लाया जाता है । जब्त किए गए पशु सहित दोनों वाहन को सोनापुर पुलिस को सौंप दिया गया है। सोनापुर पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।