गुवाहाटी , संवाद 365, 31 मार्च: असम में कोयला सिंडिकेट की जांच कर रही CID की टीम ने कोयला घोटाले में शामिल तीन इंफोर्समेंट अधिकारी को गिरफ्तार किया है। CID सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोयला के गोरखधंधे में शामिल इंफोर्समेंट अधिकारी मृगेंद्र शर्मा, चित्र कुमार नाथ और माधव नेउग को CID कार्यालय में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। CID द्वारा दी गई समन के बाद छह इंफोर्समेंट अधिकारी आज कार्यालय में आज उपस्थित हुए थे। जिनमें तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद रातुल महन्त, पवन नाथ, रातुल लगाष्टू और हर्षवर्धन वरा को छोड़ दिया। गिरफ्तार तीनों इंफोर्समेंट अधिकारी कोयला माफिया के साथ सांठगांठ कर राज्य मेे कोयला के गोरखधंधा चला रहे थे।