विहपुरिया, संवाद 365, 26 मई : ऊपरी असम के सोनितपुर जिला के तेजपुर स्थित मिसामारी सेना छावनी से उड़ान भरने के बाद हेलीकॉप्टर हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के बाद आनन-फानन में विहपुरिया महाविद्यालय के खेल मैदान में उतारना पड़ा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मिसामारी स्थित सेना छावनी से उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई डिब्रुगढ़ की ओर जाते समय हेलीकॉप्टर को विहपुरिया महाविद्यालय खेल मैदान में उतारा गया। जिस समय हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग किया गया उस समय हेलीकॉप्टर में पायलट के अलावा तीन सेना के जवान मौजूद थे। हेलिकोप्टर की तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए सेना की एक तकनीकी टीम लगी हुई है। लेकिन हेलीकॉप्टर को पूरी तरह ठीक करने के लिए और दो दिन का समय लग सकता है। हेलिकोप्टर इमरजेंसी लैंडिंग किए जाने के बाद स्थानीय लोगों को हेलीकॉप्टर को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ा।