नगांव , 21 अक्टूबर (संवाद 365)। प्राकृतिक रूप से यह सामान्य घटना है कि सांप कीड़े-मकोड़े, मेडक आदि निगल जाते हैं। लेकिन, एक सांप दूसरे सांप को निगल जाए, यह अजीब बात है। यह प्राकृति के नियमों के विरूद्ध है।
असम के नगांव जिलांतर्गत जुरिया के शामधारा गांव में अनोखी घटना देखने को मिली है। घटना के अनुसार दोनों अलग-अलग प्रजाति के दो सांप एक-दूसरे से लड़ने लगे। देखते ही देखते एक सांप दूसरे सांप के सिर को अपने मुंह में ले लिया। कुछ मिनटों बाद ही पूरे सांप को दूसरे सांप ने निगल लिया।
इस घटना को पास में मौजूद एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। सांप द्वारा सांप को निगले जाने की घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।