कछार , 30 अक्टूबर (संवाद 365)। पुलिस फ्लैग डे के अवसर पर असम पुलिस द्वारा राज्यभर सात दिवसीय विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

इस कड़ी में कछार पुलिस ने जिला में मैराथन रैली का भी आयोजन किया। शनिवार को पुलिस फ्लैग डे के अंतिम दिन कछार पुलिस के द्वारा कछार जिला मुख्यालय शहर सिलचर स्थित पुलिस रिजर्व में स्वतंत्रता के 74 वर्ष बाद पहली बार पुलिस के हथियारों प्रदर्शनी लगायी गयी।


कछार पुलिस द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले आधुनिक एवं अत्याधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पुलिस रिजर्व परिसर में पहुंचे थे। जिला पुलिस अधीक्षक रमनदीप कौर ने इस आयोजन को पुलिस और जनता के बीच आपसी भाईचारा और सम्पर्क मजबूत बनाने वाला कदम करार दिया।

हथियारों की प्रदर्शनी में जिला के विभिन्न विद्यालय और महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के साथ ही एनसीसी के केडैटों ने उत्साह के साथ भाग लिया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में भी असम पुलिस और जनता के बीच संपर्क को मजबूत बनाने हेतु ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।