जागीरोड, संवाद 365, 23 फरवरी: मोरीगांव जिला के जागीरोड कॉलेज के समीप एक दुर्घटना के बाद तीवा स्वशासित परिषद के मुख्य सचिव जुरी गोगोई के अंगरक्षक ने पिस्टल निकालकर जागीरोड के कॉलेज अध्यापक को जान से मारने की धमकी दि। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जागीरोड कॉलेज के अध्यापक ऋषिकेश कलिता अपने कार से जागीरोड कॉलेज की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से एक पल्सर बाइक उनके वाहन से टकरा गया। घटना के बाद ऋषिकेश कलिता घटनास्थल से कॉलेज की ओर चल पड़े । जैसे ही कॉलेज परिसर के पास जाकर अपना कार रोके वैसे ही बाइक चालक ऋषिकेश ललिता को पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगा। स्थानीय लोगों की मदद से अंगरक्षक को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया। जिस समय यह घटना हुआ बाइक सवार पुरे नशे में धुत था। बाइक चालक की पहचान स्वशासित परिषद के मुख्य सचिव जुरी गोगोई का अंगरक्षक नूरउद्दीन अहमद के रूप मे की गयी है । पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज कर नूरउद्दीन अहमद को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है ।
जागीरोड कॉलेज के अध्यापक को जान से मारने की धमकी
Sangbad 365
|