शिवसागर, संवाद 365, 23 फरवरी: शिवसागर पुलिस ने अभियान चलाकर शिवसागर जिला परिषद के 65 लाख रूपये के घोटाले करने के आरोप में फरार मुख्य आरोपी हलालउद्दीन अहमद को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा बिछाये गए एक जाल के अनुसार नगद दो लाख रुपये घूस लेने के लिए आते समय पुलिस ने हलालउद्दीन अहमद को गिरफ्तार किया। पिछले दो महीने से 65 लाख रूपये घोटाले के मुख्य आरोपी हलालउद्दीन अहमद फरार था। शिवसागर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वालीन देउरी के नेतृत्व में बिछाये गए जल में फरार हलालउद्दीन अहमद बड़ी आसानी से फास गया और उसके बाद अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस शिवसागर थाने में गिरफ्तार हलालउद्दीन अहमद से पूछताछ कर रही है और इस घोटाले में शामिल शिवसागर जिला परिषद के एक और अधिकारी सुब्रत चौधरी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस के गिरफ्त में आए
हलालउद्दीन अहमद का घर निचले असम के मिशाजान मे है।