गुवाहाटी, 07 दिसम्बर (संवाद 365)। गुवाहाटी के बाहरी इलाका खेत्री थाना क्षेत्र के तेतेलिया में पुआल ले जा रहे वाहन में अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बीती रात थाना क्षेत्र के तेतेलिया में पुआल ले जा रहे टाटा डीआई वाहन (एएस-01एलसी-0450) में अचानक आग लग गई। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया। आग बुझाए जाने तक पुआल पूरी तरह जल चुका था।
घटना के समय वाहन खरुगांव से सोनापुर की ओर जा रहा था। हालांकि, आग कैसे लगी है इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। पुलिस ने आशंका व्यक्त किया है कि बिजली के तार की चपेट में आने से वाहन में आग लगी होगी। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।