आईजोल, 08 दिसम्बर (संवाद 365)। असम की राजधानी गुवाहाटी के पाटगांव स्थित प्रथम वाहिनी राष्ट्रीय आपदा बल (एनडीआरएफ) की मिजोरम की राजधानी आइजोल के लुंगवेरह में तैनात आरआरसी टीम तुरियल नदी में डूबे एक व्यक्ति के शव को काफी मशक्कत के बाद बरामद कर जिला प्रशासन को सौंप दिया है।

उल्लेखनीय है कि गत 04 दिसम्बर को कोलासिब जिला के डीएमआर द्वारा लुंगमुअट गांव के पास तुरियाल नदी में डूबे एक व्यक्ति की तलाश और बचाव की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

अति दुर्गम रास्ते को पार कर एनडीआरएफ की टीम 06 दिसम्बर से तुरियल नदी के गहरे और ठंडे पानी में वाईएमए स्वयंसेवकों के साथ मिलकर तीन दिनों तक गहन खोज अभियान चलाया। जिसके चलते आज दिन के लगभग 03.30 बजे 24 वर्षीय के रामदीन सांगा के शव को बरामद कर लिया।

मृतक कोलासिब जिला के लुंगमुआत गांव का निवासी बताया गया है। एनडीआरएफ ने शव को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए ग्राम समिति को सौंप दिया। एनडीआरएफ के इस कदम की स्थानीय नागरिकों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की है। लोगों का कहना था कि अगर एनडीआरएफ ने अभियान नहीं चलाया होता तो शव को नदी से बरामद करना कठिन कार्य था।