शिवसागर, 16 जनवरी (संवाद 365)। शिवसागर जिला के नंगलमोरा में दिसांग नदी पर बना पुल आज सुबह ढह गया। चार दशक पुराना पुल सोनपुरा को सेपोन से जोड़ता था। यह पुल वहां के लोगों के लिए एक प्रमुख जीवन रेखा रहा है।
पुल के ढहने से क्षेत्र में ओएनजीसी के संचालन पर भी असर पड़ेगा। हालांकि, पुल टूटने की वजह से किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय जिला प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।
पुल काफी पुराना था, वहीं आशंका व्यक्त की जा रही है कि क्षमता से अधिक वाहनों के गुजरने के वजह से पुल टूट गया। स्थानीय जिला प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।
फोटो : फेसबुक बी. गोगोई