कार्बी आंगलोंग , 17 जनवरी (संवाद 365)। कार्बी आंगलोंग जिला के खटखटी पुलिस को चकमा देकर भाग रहे ड्रग्स तस्कर को पुलिस ने गोली मारकर घायल कर दिया।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि मणिपुर से आ रहे ट्रक (एमजेड-08-3546) की तलाशी के दौरान ट्रक की केबिन से 115 साबुनदानी में छुपाकर लाये गये ड्रग्स को बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा जब्त ड्रग्स का वजन 1.6 किग्रा और इसकी कीमत लगभग 15 करोड़ रुपए बताई है। वहीं पुलिस ने दो ड्रग्स तस्कर आमिर हुसैन और चालक रहमान को गिरफ्तार किया हैं।

पुलिस की पूछताछ में दोनों तस्करों ने स्वीकार किया है कि बोकाजन पुलिस द्वारा लगाये गये नाका तलाशी को पार कर ड्रग्स के जखीरे को इलाके के गुप्त स्थान पहुंचाया जाना था। पुलिस की टीम गिरफ्तारी के बाद तस्कर उस स्थान पर लेकर रवाना हुई, जहां पर ड्रग्स को पहुंचाना था। इस बीच तस्कर आमिर हुसैन ने शारीरिक अस्वस्था की बात कहकर उल्टी करने का बहाना बनाते हुए गाड़ी रोकने को कहा, जैसे ही गाड़ी रूकी तो आमिर ने पुलिसवालों को धक्का देकर भागने लगा।

पुलिस द्वारा रूकने के लिए बार-बार चेतावनी दी गयी, लेकिन जब वह नहीं रूका तो उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने आमिर के पैर को निशाना बनाते हुए दो राउंड फायरिंग की। गोली लगते ही तस्कर घायल हो गया। बाद में उसे इलाज के लिए डिफू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।