गुवाहाटी, 18 जनवरी (संवाद 365)। गुवाहाटी के बाहरी इलाका खेत्री के 30 बिस्तर वाले सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र के छह स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पूरे चिकित्सालय को कंटेंमेंट जोनत्र घोषित कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार 30 बिस्तर वाले सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र के दो चिकित्सक, तीन जीएनएम नर्स के साथ एक फार्मासिस्ट कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद पूरे चिकित्सालय को कंटेंमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। वहीं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा हाल में चिकित्सा केंद्र में आए रोगियों को अपनी-अपनी कोरोना की जांच करवाने की सलाह दी गई है।

राज्य में कोरोना का संक्रमण काफी तेज रफ्तार से बढ़ रहा है। राज्य में रविवार को जहां 27 सौ से अधिक कोरोना मरीजों की शिनाख्त हुई थी, वहीं सोमवार को संक्रमितों की संख्या छह हजार नौ सौ से अधिक दर्ज हुई है। जिसके चलते यह माना जा रहा है कि असम में कोरोना का संक्रमण काफी तेज गति से फैल रहा है। जिसकी चपेट में स्वास्थ्य कर्मी भी आ रहे हैं।