कामरुप, 20 अक्टूबर (संवाद 365)। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कामरूप (ग्रामीण) जिला के रंगिया में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का पुतला जलाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
बांग्लादेश में शारदीय दुर्गा पूजा के दौरान दुर्गा प्रतिमा, मंदिर और अल्पसंख्यक हिंदुओं के घरों पर कट्टरपंथियों द्वारा किये गये हमले को लेकर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल की रंगिया जिला समिति के नेतृत्व में एक विरोध रैली निकाली गई।
विरोध रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का पुतला जलाकर जमकर नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग की।