जोनमनी

बिश्वनाथ, 19 अक्टूबर (संवाद 365)। बिश्वनाथ जिला के मोनाबारी, खेरबारी, बिहपुरिया और कठनीबारी इलाके के किसान और मछुआरे स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मंगलवार को वन विभाग और रेंजर इकबाल हुसैन के विरोध में एक रैली निकालकर जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बिश्वनाथ जिला के मोनाबारी, खेरबारी बिहपुरिया और कठनीबारी इलाके में मछुआरे और किसान काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में जोड़े गए सातवें क्षेत्र इलाके में काफी लंबे समय से खेती और मछली पकड़ कर अपनी जीविका चला रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कृषि भूमि का किसान टैक्स भी देते आ रहे हैं। बावजूद बिश्वनाथ केंद्रीय वन आंचलिक वन अधिकारी इकबाल हुसैन भैंसों के जरिए किसानों की फसल को नष्ट कर दिए। जिसको लेकर स्थानीय किसान आज काफी नाराज दिखे।

विरोध प्रदर्शन के बाद दौरान मजिस्ट्रेट के जरिए प्रदर्शनकारियों ने जिला उपायुक्त को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया। वहीं प्रदर्शनकारियों द्वारा मोनाबारी इलाके को काजीरंगा के प्रस्तावित दसवें क्षेत्र में शामिल करने के फैसले को रद्द करने और मछुआरे और किसानों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग की है।