अजीज अली
नलबाड़ी, 01 अक्टूबर (संवाद 365)। नलबाड़ी जिला के मुकालमुआ के हिदिलापट्टी में तेज रफ्तार एंबुलेंस द्वारा ठोकर मारे जाने से 2 विद्यार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए । पुलिस ने बताया कि कापलाबाड़ी बधीडूर्म विद्यालय से ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे एक और एक छात्रा को एंबुलेंस ने ठोकर मार दिया। जिसके बाद एंबुलेंस चालक मौके से वाहन सहित फरार होने में सफल रहा ।
घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सड़क दुर्घटना में घायल चिन्मयबर्मन (13) और स्वीटी चौधरी (10 ) को इलाज के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एन्ड अस्पताल भेज दिया। जहां पर डॉक्टरों ने चिन्मय बर्मन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।