नगांव , 02 अक्टूबर (संवाद 365)। गांधी जयंती पूरा देश हर्षोल्लास के साथ मना रहा था। वहीं इसके विपरीत गांधी जयंती पर शहर की प्रमुख सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ नगांव और रोट्रेक्ट क्लब ऑफ नगांव ने डीजे के जरिए फिल्मी गाना बजाकर मनाया। यह कार्यक्रम मैराथन 3.0 का आयोजन दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर रन फ़ॉर नशा मुक्त भारत के नारे के साथ आयोजित किया गया था।

मैराथन में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। इसके लिए शहर के लखीनगर चाराली पर एक स्टेज भी बनाया गया। इस स्टेज के नीचे सड़क किनारे महात्मा गांधी के पोस्टर को महज एक बांस के सहारे खड़ा कर दिया गया। महात्मा गांधी के फोटो पर आज न माल्यार्पण किया गया और न ही दीप जलाया गया। बड़े बड़े लाउड स्पीकरों के जरिए देश भक्ति के गानों की बजाय पश्चात्य संस्कृति के गाने बजते रहे।

क्लब के युवक-युवतियों के साथ बड़ी संख्या में युवा वर्ग पाश्चात्य गानों पर गांधी जयंती को भूल थिरकते नजर आए। सुबह छह बजे शहर के उड़ियागांव से लेकर लखीनगर चाराली तक 8.5 किमी के मैराथन के आयोजन के लिए लोगों ने जहां दोनों क्लबों की प्रसंशा की वहीं इसके विपरीत गांधी जयंती के मौके पर फिल्मी नाच-गानों के प्रदर्शन को लेकर समाज में तीखी प्रतिक्रिया देखी गयी।
गांधी के विचारों को मानने वाले लोगों के अनुसार गांधी जयंती के मौके पर इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करना देश और बापू की शान के खिलाफ है। लोगों ने इस आयोजन के लिए प्रसाशन से अपील की है कि जिस तरह बापू के चित्र और जयंती की गरिमा को आयोजकों ने नष्ट किया है ऐसे में प्रसाशन द्वारा दोनों क्लबों पर उचित कार्यवाही करनी चाहिए।

रोटरी क्लब के सचिव वीरेंद्र जैन ने इस संबंध में अपना गला खराब होने का बहाना बनाते हुए कुछ भी बोलने से बचते नजर आए। इस कार्यक्रम को लेकर नगांव शहर में खासी प्रतिक्रिया देखी जा रही है।