डिंपल शर्मा
नगांव, 02 सितंबर (संवाद 365)। नगांव और मोरीगांव जिले के बीच पड़ने वाले धरमतुल इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग 37 वर्ष स्थित पूर्णिमा फीलिंग स्टेशन नामक एक पेट्रोल पंप पिछली 24 अगस्त के बाद से अवैध रूप से चलता बताया गया। आयल इंडिया तेल कम्पनी के सभी नीति नियमों के साथ राज्य और जिला प्रशासन के सरकारी नियमों को ठेंगा दिखाकर यह पेट्रोल पंप बेरोकटोक चलता बताया गया। इस तरह से एक पेट्रोल पंप के चलने पर स्थानीय लोगों ने अपनी तरफ से सरकारी और राज्य जिला प्रशासन की तरफ अपना आश्चर्य प्रकट किया है। मिली जानकारी के मुताबिक इस पेट्रोल पंप के मालिक मुकुल बरदले का पिछले 24 अगस्त को देहांत हो गया था। जिसके बाद यह पेट्रोल पंप मालिक के देहांत के पश्चात 24 घंटे के अंदर बंद हो जाना चाहिए था। सरकारी सूत्रों के मुताबिक मोरीगांव जिले के सप्लाई डिपार्टमेंट को दान दक्षिणा देकर यह पंप सरकारी नीति नियमों को ताक पर रखकर चलाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन को जल्दी से जल्दी इस तरफ ध्यान देना चाहिए ताकि सरकारी नियम आदेशों अवमानना नहीं हो।