अमीनूर रहमान
शिवसागर , 26 दिसम्बर (संवाद 365)। शिवसागर जिला के बनमुख सुतिया गांव निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गोपाल गोगोई का पार्थिव देह आज रविवार की दोपहर को राजकीय सम्मान के पंचतत्व में विलीन हो गया। शनिवार की देर रात को 94 वर्ष की उम्र में गोगोई ने अंतिम सांस ली। गोगोई का निधन उनके आवास पर हुआ।
आज सुबह साढ़े 11 बजे बनमुख सुतिया गांव में स्वतंत्रता सेनानी गोगोई का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ संपन्न हुआ। स्वर्गीय गोगोई के सम्मान में पुलिस बल ने सलामी दी। अंतिम समारोह में शिवसागर जिला की उपायुक्त मेघ निधि दहल, जिला पुलिस अधीक्षक राकेश रोशन आदि मौजूद रहे।
गोगोई अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी सैनिकों में से एक थे। स्वर्गीय गोगोई को 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लेने के बाद अंग्रेजों ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया था।