उदालगुड़ी , 18 जून । रात के अंधेरे में धोखे से चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सेना पर किए गए हमला से पूरा देश गुस्से में उबल रहा है। इस कड़ी में गुरुवार को उदालगुड़ी शहर में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चीनी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने चीन के राष्ट्रपति सी जिनपिंग का पुतला जलाया कर विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि चीनी सामग्री का हम सभी पूरी तरह से बहिष्कार कर चीन को बड़ी आर्थिक चोट पहुंचाएंगे। राष्ट्रीय बजरंग दल असम प्रदेश के महासचिव दिगंत कोच ने कहा कि प्रत्येक भारतीय जवान शहीद जवान के बदले में पांच चीनी सैनिकों का गला काटकर भारतीय सैनिक को लाना चाहिए।

वहीं अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के उदालगुड़ी जिला समिति के सचिव विनय बोरो के नेतृत्व में असम के विभिन्न इलाकों से आए संगठन के सदस्य ने उदालगुड़ी शहर के बीचों बीच चीन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान चीन मुर्दाबाद, चीनी सामग्री का बहिष्कार करो, सी जिनपिंग मुर्दाबाद,भारत माता की जय, जय श्री राम के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। (हि.स.)