गुजरात ऑनलाइन डेक्स , संवाद 365, 31 : मार्च। भारतीय जनता के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 38 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक है। लेकिन नगद धन उनके पास महज बीस हजार रुपये ही है। अमित शाह के पास कोई कार भी कार नहीं है, लेकिन 7 साल में 3 गुना बढ़ी है उनकी संपत्ति। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र भरा। चुनावी हलफनामों के दिए गए ब्योरे के अनुसार 7 साल में उनकी संपत्ति तीन गुना से अधिक बढ़ी है। अमित शाह और उनकी पत्नी 38.81 करोड़ रुपए से अधिक की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं। न तो अमित शाह के पास ही कोई कार है न उनकी पत्नी के पासा। साह के पास 2012 में कुल संपत्ति 11.79 करोड़ रुपए थी। शाह के पास 35 लाख से ज्यादा की ज्वेलरी है । हलफनामे के अनुसार, शाह के पास 7 कैरेट हीरे के अलावा 25 किलो चांदी समेत 35 लाख से अधिक के जेवरात हैं। इनमें से 30 लाख के पुश्तैनी हैं। पत्नी के पास 63 कैरेट हीरे और 1 किलो 620 ग्राम सोने सहित 63 लाख से अधिक के जेवर हैं। उनकी आय का स्रोत बतौर राज्यसभा सांसद वेतन-भत्ते, किराया, कृषि और शेयर में निवेश हैं।
नकदी की बात करें तो शाह के पास 20,633 रुपए, जबकि पत्नी के पास 72,578 रुपए की नकदी है। दोनों के बैंक खातों में क्रमश: 18,89,710 और 18,72,172 रुपए हैं। दोनों पर 15,77,037 और 31,92,550 रुपए का कर्ज या देनदारी भी है।