गुवाहाटी, संवाद 365, 01 अप्रैल : लोकसभा चुनाव के लिए गठित फ्लाइंग स्क्वाड टीम के दो अधिकारियों को एक व्यक्ति से 50 हजार रुपये हड़पने के आरोप में सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के चुनाव आयोग ने राजधानी पश्चिम गुवाहाटी विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के दौरान पैसे का दुरुपयोग रोकने के लिए फ्लाइंग स्क्वाड टीम में दो अधिकारी अली कमल हुसैन और दीपांकर हजारिका को तैनात किया है। बरपेटा जिलांतर्गत फूलबारी के एक व्यवसायी 2.50 लाख रुपये लेकर सामान खरीदने के लिए गुवाहाटी पहुंचा था। इस बीच पामोही के पास तलाशी अभियान चलाते हुए फ्लाइंग स्क्वाड के अधिकारी हुसैन व हजारिका ने व्यापारी को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन का आरोपी बताते हुए 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। घटना के बाद व्यापारी ने गोरचुक पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई। इस मामले को गंभीरता से जांच करते गोरचुक पुलिस ने दोनों फ्लाइंग स्क्वाड के अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अली कमल हुसैन ग्राम सेवक है, जबकि दीपांकर हजारिका भूमि संरक्षण विभाग में गुवाहाटी चिड़िय़ाघर का रेंजर है। पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर जांच में जुटी हुई है।