गुवाहाटी, 17 मई (संवाद 365)। कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा 21 लाख करोड़ रुपए की पैकेज की घोषणा के संदर्भ में असम विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवव्रत सैकिया किया ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा घोषणा की गई एक 21 लाख करोड़ की पेकेज से पूंजीपति लोगों को ही लाभ पहुंचेगा। इस पैकेज से आम जनता को कोई लाभ नहीं होगा। इस पैकेज के जरिए आम जनता को लोन देने की व्यवस्था की बात कही गई है। जो आने वाले समय में व्याज सहित सरकार वसूलेगी। इस महामारी के समय सरकारी उद्योग को सरकार व्यक्तिगत लोगों के हाथों में सौंपने जा रही है। जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार का यह निर्णय देश की अर्थनीति पर व्यापक प्रभाव डालेगा। देवव्रत सैकिया ने कहा कि मैं असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल से अनुरोध करता हूं कि अगर वे असम की जनता की भलाई चाहते हैं तो सरकारी उद्योगों को निजीकरण होने से बचाएं।