गुवाहाटी, 05 जून (संवाद 365)। असम में करोना  संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है । पूर्वोत्तर राज्यों में सबसे अधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या असम में है। प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में नये कोरोना मरीजों की शिनाख्त लगातार हो रही है। शुक्रवार को 38 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हुई है। जबकि, 39 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट गए हैं।

राज्य के वित्त, स्वास्थ्य आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने ट्वीट कर बताया है कि राज्य में 38 नये कोरोना के मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसमें 13 मरीज दरंग, 09 मरीज डिमा हसाउ, 07 मरीज नगांव, 05 मरीज शोणितपुर, 02 मरीज हैलाकांदी व 02 मरीज करीमगंज जिला में पाए गए हैं।

वहीं, राज्य में 39 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट गए हैं। जिसमें महेंद्र मोहन चौधरी अस्पताल से 13, तेजपुर मेडिकल कालेज अस्पताल से 11, गोलाघाट कोरोना अस्पताल से 06, जोरहाट मेडिकल कालेज अस्पताल से 05, असम मेडिकल कालेज अस्पताल से 03, सिलचर मेडिकल कालेज अस्पताल से 01 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट गए हैं।

इस तरह राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2153 हो गई है। जबकि, 498 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं। 1648 मरीजों का इलाज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। जबकि, 04 मरीजों की मौत तथा 03 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।