गुवाहाटी, 23 मई (संवाद 365)। असम में शनिवार को फिर 10 नये कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसकी जानकारी राज्य के स्वास्थ्य, वित्त आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने ट्वीट कर दी है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ विश्वशर्मा ने शनिवार को शाम 05:10 बजे तीसरी बार ट्वीट कर बताया है कि राज्य में 10 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि चार कोरोना संक्रमित मोरीगांव जिले से जबकि नलबाड़ी जिले का दो, नगांव, होजाई, गोलाघाट और जोरहाट जिले से एक-एक संक्रमित मरीज शामिल है। सभी मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस तरह राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 329 हो गई है। जबकि, 54 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट गए हैं। वहीं 268 मरीजों का इलाज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। जबकि, 04 मरीजों की मौत हो गई तथा 03 मरीज दूसरे राज्य में चले गए हैं।