उदालगुड़ी , 23 मई (संवाद 365) । उदालगुड़ी जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्युत कुमार बोड़ो के नेतृत्व में उप पुलिस अधीक्षक मैनुल इस्लाम और उदालगुड़ी थाना प्रभारी नारायण पटंगिया सहित पुलिस की एक टीम ने शनिवार तड़के जिले के एक नंबर गरैमारी में अभियान चलाकर भारी मात्रा में हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान एक नंबर गरैइमारी गांव के करीब स्थित एक श्मशान और जंगल में जमीन के अंदर छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

पुलिस ने अभियान के दौरान एक एके-56 राइफल, देश में निर्मित एक रिवाल्वर, एक चीन निर्मित हैंड ग्रेनेड, एक मैगजीन, 7.62 एमएम की 19 जिंदा कारतूस, 7.62 एमएम राइफल की 4 खाली कारतूस, 9 एमएम क पिस्तौल का छह जिंदा कारतूस और प्वाइंट 32 पिस्टल का पांच जिंदा कारतूस बरामद किया। उदालगुड़ी की पुलिस अस्त्र कानून की धारा 25(1ए) और विस्फोटक पदार्थ कानून धारा 3/4 के तहत उदालगुड़ी थाने में 119/20 का एक मामला दर्ज किया है। ज्ञात हो कि इसी वर्ष के 9 और 16 मार्च को उदालगुड़ी पुलिस ने जिले के दो स्थानों पर अभियान चलाकर भारी मात्रा में हथियार बरामद किया था। खबर लिखे जाने तक यह साफ नहीं हो पाया है कि बरामद किया गया हथियार किसी आतंकी संगठन का है या किसी व्यक्ति ने छिपाकर रखा था। पुलिस गंभीरता से मामले की जांच करने में जुटी हुई है।