गुवाहाटी, 17 जून । राज्य में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हो रही है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से सैकड़ों की संख्या में मरीज भी स्वस्थ होकर अस्पतालों से घरों को लौट रहे हैं। राज्य के वित्त, स्वास्थ्य आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने बुधवार की शाम 05.46 बजे ट्वीट कर राज्य में 95 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि इन मरीजों में मुख्य रूप से जोरहाट में 21, गोलाघाट में 20, हैलाकांदी में 12, डिब्रूगढ़ में 06, कामरूप में 06, कार्बी आंग्लांग में 07, धेमाजी में 04, बरपेटा में 04, कछार में 04, बंगाईगांव में 03, नगांव में 02, उदालगुरी में 02, डिमा हसाउ में 01, शोणितपुर में 01 व 02 अन्य कुल 95 कोरोना संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हुई है।
राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 4605 हो गई है। जबकि, 2411 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। वहीं 2183 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जबकि, 08 मरीजों की अब तक मौत हुई है, वहीं 03 मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं।
- स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार को गुवाहाटी मेडिकल कालेज अस्पताल में चौथे कोरोना लैब का उद्घाटन किया। जीएमसीएच में एक अत्याधुनिक जांच यंत्र भी स्थापित किया गया है। यह 3डी सुविधा से लैस डिजिटल इक्यूपमेंट हैं। इस मौके पर उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में अब तक 3 लाख 27 हजार जांच की गई है। जिसमें जीएमसीएच में 40770 सैंपलों की जांच की गई है। उन्होंने कहा कि हालात अगर अधिक खराब होते हैं तो असम या गुवाहाटी में लॉकडाउन किया जा सकता है।(हि.स.)