गुवाहाटी, 19 मई। (संवाद 365)। असम में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को छह सात और संक्रमित पाए गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य, वित्त आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने मंगलवार सुबह 11:05 बजे ट्वीट कर बताया है कि असम में 06 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

उन्होंने बताया है कि छ कोरोना संक्रमित मरीजों में से दो जोरहाट जिले का, दो गोलाघाट जिले का, एक कोकराझार जिले और एक नगांव जिले का है। जोरहाट जिले में पाए गए एक संक्रमित मरीज चेन्नई से आया था। जबकि बाकी सब दार्जिलिंग से आया हुआ था। सभी को क्वॉरेंटाइन में पहले से ही रखा गया था।

इस तरह राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 121 हो गई है, जिसमें से 41 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि 74 कोरोना संक्रमित मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं 04 की मौत तथा 02 राज्य से बाहर जा चुके हैं।

ज्ञात हो कि राज्य में सोमवार की सुबह एक मरीज नगांव व एक मरीज जोरहाट जिला में पाये गए थे। वहीं दोपहर को गोलाघाट जिला के काजीरंगा एकांतवास शिविर में रहे दो व्यक्तियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जबकि शाम को कछार जिला में दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रात होते-होते गोलाघाट जिला में दो और कोरोना मरीज की पुष्टि हो गई। जबकि, गुवाहाटी में 07 मरीजों की शिनाख्त हुई है।

जीएमसीएच में एक मरीज के कोरोना की पुष्टि होने के साथ ही उसकी मौत हो गई। इस तरह सोमवार को राज्य में कुल 15 कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है। जबकि 01 मरीज की मौत हो गई। राज्य में प्रतिदिन मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। अधिकांश मरीज दूसरे राज्यों से आने वाले बताए गए हैं।