गुवाहाटी, 20 मई। (संवाद 365)। असम में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। बुधवार को चौदह और संक्रमित पाए गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य, वित्त आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने बुधवार रात 10:35 बजे ट्वीट कर बताया है कि असम में चौदह व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया है कि 14 कोरोना संक्रमित मरीज सरुसजाई क्वॉरेंटाइन सेंटर था । नमूना जांच के बाद चौदह लोगों के शरीर में संक्रमित कोविड-19 पाया गया है। जिसके बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस तरह राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 185 हो गई है, जिसमें से 48 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि 130 कोरोना संक्रमित मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं 04 की मौत तथा 03 राज्य से बाहर जा चुके हैं। राज्य में प्रतिदिन मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। अधिकांश मरीज दूसरे राज्यों से आने वाले बताए गए हैं।