नगांव, 18 मई (संवाद 365)। नगांव जिले के बटद्रवा बरही गांव में एकांतवास में रह रही महिला की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में सोमवार सुबह दहशत का माहौल देखा गया। मिली जानकारी के अनुसार 21 अप्रैल को नीरू प्रभा नामक महिला गुवाहाटी के बी बरुआ कैंसर अस्पताल में अपने परिवार के साथ गई थी। बी बरुआ कैंसर अस्पताल के एक सफाई कर्मी के शरीर में कोविड-19 संक्रमित पाए जाने के बाद महिला अपने बेटे बहू नाती के साथ 21 मई को बटद्रवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। जहां पर महिला के परिवार के सभी लोगों का नमूना संग्रह किया गया। महिला उसके बाद से देते बहू और पोते के साथ घर में एकांतवास में थी। महिला की अचानक रविवार की रात तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिवार और गांव वालों के बीच दहशत का माहौल देखा गया। क्योंकि, नमूना संग्रह किए जाने के सात दिन बाद भी रिपोर्ट नहीं आयी थी। घटना की खबर नगांव के जिला उपायुक्त यादव सैकिया को मिली। यादव सैकिया की तत्परता से महिला का रिपोर्ट सोमवार सुबह नेगेटिव आया। जिला उपायुक्त ने सरकारी नियम के तहत महिला का दाह संस्कार कराने का आदेश दिया है ।