ब्यूरो रिपोर्ट

गुवाहाटी, 03 जनवरी (संवाद365)। वन विभाग की मिलीभगत से रेत माफिया द्वारा एक चालान को कई दिनों तक व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है। इससे सरकार के राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है।

 गुवाहाटी के बाहरी इलाका चंद्रपुर के हाजोंगबाड़ी रेत महल में रेत माफियाओं द्वारा मैजिक कलम से चालान पर लिख कर उसे आग की रोशनी में मिटाकर 10 से 15 दिन तक व्यवहार किया जा रहा है। चंद्रपुर खंड वन अधिकारी ध्रुव शर्मा पर स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि इस गोरख धंधे की उनको जानकारी होने के बाद भी वे रेत माफिया की ही मदद कर रहे हैं। रेत के गोरख धंधे की पूरी जानकारी मीडिया के सामने एक रेत से लदा ट्रक चालक ने उजागर किया है।

 एक चालान से कई ट्रक रेत की ढ़ूलाई करने की वजह से असम सरकार के वन विभाग को राजस्व का काफी बड़ा नुकसान हो रहा है। इसकी की जानकारी वन विभाग को होने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। इलाके में रेत माफिया इस गोरख धंधे में शामिल हैं। ट्रक चालक ने मीडिया कर्मियों को मैजिक कलम से लिखे गए चालान को आग की रोशनी में मिटा कर दिखाया।