गुवाहाटी, 02 अप्रैल (संवाद 365)।  शनिवार को रणधीर सिंह गिल कमांडेंट, प्रथम वाहिनी एनडीआरएफ की देखरेख में एनडीआरएफ रेस्कुएर्स ने राजधानी के उमानंद मंदिर और शुक्रेश्वर मंदिर में कोरोनारोधी सोल्यूशन का छिड़काव किया । इस विशेष सोल्यूशन की सामग्री प्रथम वाहिनी एनडीआरएफ के माध्यम से उपलब्ध करायी गयी थी । एनडीआरएफ मेडिकल टीम द्वारा उमानंद और शुक्रेश्वर मंदिर के पुजारियों का थर्मल स्क्रीनिंग भी किया और उन्हें मास्क बांटे ।

इसी क्रम के दौरान एनडीआरएफ रेस्कुएर्स ने जहाजघाट, उजानबजार, गुवाहाटी और कामरूप (ग्रामीण) के कटामुरा, निजसुन्दरी, बारगांव, चांगसारी, हीरापाड़ा, धनतला और कुलडुंग (विजयनगर) में लोगों को खाना, बिस्कुट् पैकेट्स एवं मास्क बांटे। यह खाना अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् और अमृत भोग भंडार, गुवाहाटी के सहयोग से जरूरतमंद लोगों के लिए दिया गया । खाना वितरण के दौरान प्रधानमंत्री का नारा दो मीटर की दूरी है बहुत ही जरूरी का पालन किया गया। एनडीआरएफ मेडिकल टीम दूवारा गुवाहाटी के जहाजघाट, उजानबजार में लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग भी किया गया।
देश का मानवीय बल होने के नाते एनडीआरएफ किसी भी आपदा के दौरान लोगों की पीड़ा को कम करने का प्रयास करती है।