गुवाहाटी, 14 जून । ऋतुपर्ण पेगु की हत्या के बाद राजधानी के नूनमाटी इलाके में तीसरे दिन भी तनाव देखा गया। ग्रेटर डिमोरिया यूथ वेलफेयर एसोसिएशन ने रविवार को ऋतुपर्ण पेगू के हत्यारों को फांसी देने व पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की है।
सोनापुर में स्थित ग्रेटर डिमोरिया यूथ वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यालय में संगठन के कार्यकर्ताओं से बैठक के बाद सचिव विष्णु नंद तेरन ने कहा की ऋतुपर्ण की हत्या के मामले में गिरफ्तार सभी आरोपितों के विरूद्ध फास्ट ट्रैक अदालत में मामला चलाकर आरोपितों को फांसी की सजा देने की मांग।
उन्होंने कहा कि हम इस हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। ज्ञात हो कि शुक्रवार की दोपहर को नूनमाटी हाई स्कूल के सामने स्थित अरमान होम फर्निसिंग नामक एक दुकान के कर्मचारी हुसैन अली ने ऋतुपर्ण नामक युवक को अपने परिवार के साथ मिलकर धारदार हथियार से चाकू से गला रेत कर निर्मम तरीके से हत्या कर दिया। ऋतुपर्ण की हत्या करने के आरोप में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार हो चुकी है। ( हि.स.)