नगांव, 14 जून । भाजपा के होजाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिलादित्य देव पर नगांव जिला के जानेमाने आरटीआई कर्मी अब्दुल जलील ने रविवार को गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे संप्रदायिक बयानबाजी कर रहे हैं। जिसकी वजह से उन्हें पुलिस को गिरफ्तार करना चाहिए।

आरटीआई कार्यकर्ता ने कहा है कि विधायक द्वारा मीडिया में दी जा रही बयानबाजी से संप्रदायिक संघर्ष फैलने की संभावना बढ़ गई है। विधायक सांप्रदायिक संघर्ष बढ़ाने की कोशिश में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि विधायक का दिमाग भी फिलहाल ठीक नहीं है। जिसकी वजह से वह अनाप-शनाप बोल रहे हैं।

ज्ञात हो कि राजधानी के नूनमाटी ऋतुपर्ण पेगु के हत्याकांड को लेकर विधायक ने मीडिया में बयानबाजी किया था। आरटीआई कार्यकर्ता ने कहा कि विधायक को मीडिया में संप्रदायिक बयानबाजी न कर हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग करनी चाहिए थी। लेकिन वे इस हत्याकांड पर भी राजनीति करने से नहीं चूक रहे हैं। जो काफी दुख की बात है। (हि.स.)