शिवसागर, 22 जनवरी (संवाद 365)। शिवसागर जिला के जेरेंगा पथार में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 23 जनवरी को आएंगे। अपनी मातृभूमि के लिए बलिदान देने वाली सती जयमति की शहादत के 340 वर्ष बीत गये। सत्ता में सबसे ज्यादा समय रहने वाली कांग्रेस सरकार और तीन दशक तक असम के सांसद रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपने शासनकाल में जेरेंगा पथार तक आने की जहमत नहीं उठायी। असम सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सती जयमति की शहादत का सही मायने में सम्मान 23 जनवरी को देंगे।
असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के प्रयासों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेरेंगा पथार में 23 जनवरी को एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे जहां पर प्रधानमंत्री 1.06 लाख भूमिहीन लोगों को जमीन का मियादी पट्टा प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए जेरेंगा पथार में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ऐसे में स्थानीय नागरिक प्रधानमंत्री का भाषण सुनने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फोटो स्रोत गूगल