गुवाहाटी, 13 मई (संवाद) लॉक डाउन के पहले दिन से ही आठगांव स्थित गुवाहाटी कब्रिस्तान कमेटी द्वारा जरूरतमंद लोगों की राहत पहुंचाई जा रही है। बुधवार को गुवाहाटी कब्रिस्तान कमेटी की ओर से कामरूप जिले के छयगांव के जामबाड़ी इलाके में रह रहे लगभग 250 परिवारों के बीच राहत सामग्री पहुंचाई गई । इस संबंध में गुवाहाटी कब्रिस्तान कमेटी के संपादक मुर्तुजा ने कहा कि लॉक डाउन के पहले दिन से ही हम जरूरतमंदों को मदद पहुंचा रहे हैं। चावल, दाल, आलू, प्याज आदि सहित हमने जरूरतमंद लोगों को मास्क भी दिया। आने वाले दिनों में भी हमारा यह अभियान जारी रहेगा। हम चाहते हैं लोग घर में रहें और सुरक्षित रहें। सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करें। कोविड-19 जैसे संक्रमित बीमारी से हम तभी बच सकते हैं जब हम अपने घर में अपने परिवार के साथ सुरक्षित रहें।