गुवाहाटी, 13 मई (संवाद 365)। एआईयूडीएफ के सभापति और धुबड़ी के सांसद मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने बुधवार को कहा कि लॉक डाउन के दौरान असम के लोग जो अन्य राज्य में फंसे हुए थे, वे अब बस, रेल आदि सेवा के जरिए अपने घर लौट रहे हैं । जो लोग अन्य राज्यों से असम पहुंच रहे हैं, वे लोग स्टेशन, बस अड्डे से अपने घर न जाकर पहले अपनी स्वास्थ्य की परीक्षा कराएं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गये दिशानिर्देश का पालन करते हुए क्वॉरेंटाइन में रहें । अगर कोई व्यक्ति अपने स्वास्थ्य की परीक्षा यह सोचकर नहीं करा रहा है कि मैं स्वस्थ हूं, वह अपने साथ अपने परिवार और आसपास लोगों को मुसीबत में डाल सकता है। कोविड-19 महामारी एक से दूसरे लोग तक फैलने वाली बीमारी है । इससे बचने के लिए लोगों को सतर्क रहना काफी जरूरी है। मैं फिर एक बार बाहर से आए लोगों से विनम्र अनुरोध करता हूं कि राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश का पालन करें।