डिंपल शर्मा

नगांव , 10 जनवरी (संवाद 365)। मारवाड़ी युवा मंच (मायुमं) द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता मायुमं प्रीमियर लीग-8 का रविवार को नुरूल आमीन स्टेडियम में प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। फाइनल द चैलेंजर और हैबरगांव हीरोज के बीच खेला गया। प्रतियोगिता की विजेता द चैलेंजर रही। फाइनल मैच का लाइव प्रसार मायुमं के फेसबुक पेज पर किया गया।

प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह के साथ ही एनआरएल द्वारा प्रदत्त एंबुलेंस सेवा का उद्घाटन आमंत्रित अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नगांव विधानसभा के विधायक व भाजपा नेता रूपक शर्मा, शाखा अध्यक्ष निर्मला आलमपुरिया व प्रांतीय अध्यक्ष मोहित नाहटा, राष्ट्रीय युवा भवन संयोजक  रितेश खटेर, मंडलीय उपाध्यक्ष विवेक तोदी,  प्रांतीय उपाध्यक्ष (मुख्यालय) पंकज जालान व नगांव क्रीड़ा संस्था के सचिव पल्लवन बरुवा आदी मौजूद थे। शाखा अध्यक्ष निर्मला आलमपुरिया ने स्वागत संबोधन किया।

विधायक रूपक शर्मा ने मायुमं द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सदस्यों को बधाई दी। विजेता व उप विजेता टीमों को मंच की तरफ से ट्राफी व प्रस्सति पत्र दिये गये। मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सिरीज, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन को भी सम्मानित किया गया व उन्हें प्रस्सति पत्र दिये गये।

प्रतियोगिता के संयोजक पंकज गाडोदिया व सह संयोजक राजा पारिक थे। संयोजक ने इस दौरान अपनी टीम सदस्य विनीत मोर, उमंग आलमपुरिया, नारायण पारिक, चाहत पौद्दार व सौरभ गाड़ोदिया, एंबुलेंस सेवा के चेयरमैन पवन किल्ला व संयोजक अरूण नागर को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन नितिन मुंदड़ा ने किया। राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।