नगांव, 26 जून (संवाद 365)। नगांव जिला के सामागुड़ी दिलका बस्ती में पिछले दो दिनों से जंगली हाथियों के आने से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं।

स्थानीय लोगों ने शनिवार को बताया कि इलाके में तीन जंगली हाथी डेरा डाले हुए हैं। काफी लंबे समय से ग्रामीणों के लिए परेशानी के सबब बने जंगली हाथी पिछले दो दिनों से एक चाय बागान में डेरा डाले हुए हैं।

घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम तीनों हाथियों को जंगल में खदेड़ने की कोशिश की, लेकिन वे विफल रहे। जिसकी वजह से स्थानीय लोग काफी परेशान और डरे हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द हाथी को जंगल में नहीं खदेड़ा गया जान और माल का नुकसान हो सकते हैं।