गुवाहाटी, 06 अक्टूबर (संवाद 365)। गुवाहाटी के धीरेनपारा इलाके में दिन दहाड़े डकैतों के एक दल द्वारा पिस्तौल की नोंक पर डकैती किए जाने के मामले में पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल कार के मालिक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि गौतम पाल नामक व्यक्ति के घर में हुई डकैती मामले में शामिल डस्टर कार (एएस-01डीजे-9640) के मालिक गणेश दास सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान डस्टर कार का मालिक गणेश दास, बिप्लब दैमारी, अमर अली और करुणा के रूप में की गई है। गिरफ्तार गणेश दास और करुणा असम पुलिस कर्मी बताया गया है। घटनास्थल से बरामद कारतूस और खाली कारतूस असम पुलिस के हथियार का होने की आशंका पुलिस ने व्यक्त की है।

डकैती मामले में शामिल दो डकैत अभी भी फरार हैं। ज्ञात हो कि मंगलवार की दोपहर को छह डकैतों के एक दल ने ज्वेलर गौतम पाल के घर में प्रवेश कर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। पिस्तौल की नोंक पर पर डकैती करने के बाद भागते समय डकैतों ने बरसापारा स्टेडियम के पास लिटन मजूमदार नामक व्यक्ति को गोली मार दिया था। पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार चारों डकैतों से सघन पूछताछ कर रही है।