गुवाहाटी, 13 जून । असम में कोरोना का संक्रमण अब कोरोना योद्धाओं को भी अपनी चपेट में ले रहा है। चिकित्सकों के बाद अब पुलिस कर्मी भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। असम पुलिस बटालियन के एक कांस्टेबल के संक्रमित होने के बाद पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर भी संक्रमित हो गया है।

राजधानी गुवाहाटी के पान बाजार थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर को कोरोना संक्रमित पाया गया है। शनिवार को संक्रमित सब इंस्पेक्टर की पहचान अभिजीत दलै के रूप में की गई है। हालांकि, सब इंस्पेक्टर कैसे संक्रमित हुआ है, इसका पता नहीं चल पाया है। यह बेहद खतरनाक बात है।

मिली जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर गत तीन-चार दिनों से पलटन बाजार स्थित विश्वरतन होटल में एकांतवास में रहा था। एकांतवास के दौरान ही सब इंस्पेक्टर के स्वास्थ्य में गिरावट देखते हुए स्वैब को जांच के लिए लैब में भेजा गया। शनिवार को आई रिपोर्ट पॉजटिव पायी गयी। जिसके बाद इलाज के लिए महेंद्र मोहन चौधरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं अन्य कई पुलिस कर्मियों को भी एहतियातन एकांतवास में भेज दिया गया है। (हि.स.)