जोनमनी

बिश्वनाथ, 03 जनवरी (संवाद 365)। बिश्वनाथ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर गैंडे की सींग के साथ पांच अवैध तस्करों को गिरफ्तार किया है।

जिला की पुलिस अधीक्षक लीना दोल़ै ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया कि बीती रात चलाए अभियान के दौरान बिश्वनाथ नगर से पांच अवैध तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा कि हमें सूचना मिली कि शहर में कुछ लोग गैंडे की सींग को बेचने की फिराक में हैं। जिसके बाद बिश्वनाथ सदर पुलिस की टीम ने सबसे पहले असलम शेख (23 ) नामक युवक को गिरफ्तार किया। जिसके बाद पुलिस की टीम ने आसलम के बयान के आधार पर हामिद शेख, घनश्याम गुप्ता, मंटू चामुवा और जमीर साली को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपितों में से असलम के पास से पुलिस ने गैंडे की सींग को बरामद किया है। गिरफ्तार सभी आरोपित 70 लाख रुपए की एवज में गैंडे की सींग को बेचने की फिराक में थे।

पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रहे थे । ज्ञात हो कि बुधवार को असम पुलिस के स्पेशल डीजीपी जीपी सिंह ने बिश्वनाथ जिला के ही तीन अवैध गैंडा शिकारियों की सूचना दिए जाने पर इनाम की घोषणा की थी।