मोरीगांव, 18 नवम्बर (संवाद 365) । राज्य सरकार द्वारा जारी कठोर दिशा निर्देश के बावजूद कुछ सरकारी कर्मचारी घूस लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही मामला मोरीगांव जिला उपायुक्त कार्यालय में सामने आया है। जहां पर एक कर्मचारी को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

असम पुलिस के स्पेशल डीजीपी जीपी सिंह ने कहा कि एक तालाब को लीज पर दिए जाने के नाम पर 35 सौ रुपए घूस लेने के आरोप में मोरीगांव जिला उपायुक्त कार्यालय के पर्सनल ब्रांच में भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की टीम ने अभियान चलाकर वरिष्ठ सहायक हरेन कुमार नाथ को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

रामप्रसाद सरकार नामक मछुआरे से तालाब को आवंटन देने के नाम पर 35 सौ रुपए ले रहा था इसी दौरान हरेन नाथ को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस इस मामले में कार्रवाई जारी रखे हुए है। इसी तरह के एक मामले में हैलाकांदी जिला में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर को घूस लेते हुए रंगे हाथों भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने बुधवार को गिरफ्तार किया था।